Velle Movie Review: पापा सनी देओल (Sunny Deol) के निर्देशन में काम करने के बाद एक्टर करण देओल (Karan Deol) अब अपनी दूसरी फिल्म ‘वेल्ले’ (Velle) में नजर आ रहे हैं. अजय देवगन (Ajay Devgn) के प्रोडक्शन की ये फिल्म कॉमेडी है और ‘पल पल दिल के पास’ में अपना एक्शन-रोमासं दिखाने वाले करण देओल इस बार हंसाने की कोशिश करेंगे. हां, इस बार करण के साथ उनके चाचा अभय देओल भी नजर आने वाले हैं. अब धर्मेंद्र (Dharmendra) के परिवार की ये तीसरी पीढ़ी आपको हंसा पाती है या नहीं, वो तो आपको ये रिव्यू पढ़कर ही पता चलेगा.
कहानी की शुरुआत होती है ऋषि सिंह (अभय देओल) से, जो एक फिल्ममेकर है. ऋषि सिंह को अपनी लो-बजट फिल्म के लिए मिलती है पॉपुलर एक्ट्रेस रोहिणी (मौनी रॉय) मिलती है और वह उसे अपनी इस फिल्म में हीरोइन लेना चाहता है. ऋषि, रोहिणी को तीन खास दोस्तों- राहुल (करण देओल), राम्बो (सावंत सिंह प्रेमी) और राजू (विशेष तिवारी) यानी R3 गैंग की कहानी सुनाता है. दरअसल यही गैंग हैं असली ‘वेल्ले’ जो सिर्फ मस्ती करते हैं. इनकी जिंदगी का एक ही मकसद है और वो है रिलैक्स करना और मस्ती करना. ये तीनों लड़के स्कूल के स्टूडेंट हैं और इसी स्कूल के प्रिंसिपल (जाकिर हुसैन) की बेटी है रिया (अन्या सिंह) , जिसकी एंट्री से ये R3 गैंग R4 बन जाता है. इस चौथी आर यानी रिया के पास एक प्लान है, जिसमें ये तीनों फंस जाते हैं. अब इन वेल्लों के साथ जो होता है और जो हालात पैदा होते हैं, वो आपको जरूर हंसाने वाले हैं.
सबसे पहले तो बता दूं कि निर्देशक देवेन मुंजाल की ये फिल्म तेलुगू फिल्म ‘ब्रोचेवरेवरुरा’ (Brochevarevarura) का आधिकारिक रीमेक है. लेकिन स्क्रीनप्ले-डायलॉग राइटर पंकज कुमार ने ये पूरी कोशिश की है कि ये फिल्म हिंदी के दर्शकों के हिसाब से गढ़ी जाए. वैसे तो ट्रेलर देखकर ही आपको समझ आ जाएगा कि दोस्तों के साथ ‘कॉमेडी ऑफ एरर’ की ऐसी कहानी बॉलीवुड की कई और फिल्मों में इससे पहले दिखी हैं. लेकिन ‘वेल्ले’ उसी ट्रैक पर होने के बाद भी काफी अलग है. सबसे बड़ी बात कि ये तीनों वेल्ले इस कहानी में एक मजेदार फ्रेशनेस लाते हैं और इन तीनों स्कूल स्टूडेंट्स को देखने में आपको मजा आएगा. करण देओल में देओल परिवार वाली मासूमियत तो है ही, ऐसे में उनके चेहरे से ही कई बार समझ में आता है कि उनसे ‘गलती से मिस्टेक हो गई है, वो जानबूझकर ऐसा नहीं कर रहे…’
करण अपनी इस दूसरी फिल्म में काफी बेहतर नजर आ रहे हैं. वो एक नया जॉनर ट्राई कर रहे हैं. पहले से ज्यादा कॉन्फिडेंट हैं. फिल्म के दूसरे वेल्ले सावंत और विशेष भी आपको बहुत पसंद आएंगे. तीनों ही किरदार काफी ऑथेंटिक हैं. इन तीनों की कोशिश से ये फिल्म दर्शकों को हंसाने में कामयाब होगी. तीनों के बीच के डायलॉग्स काफी मजेदार है और कॉमिक टाइमिंग मजेदार है. वहीं अभय देओल और मौनी रॉय भी इस फिल्म में काफी अच्छे लगे हैं.
फिल्म में 6 गाने हैं. इसका म्यूजिक रोचक कोहली, जसलीन रॉयल, JAM8 और युग भुसाल ने कम्पोज किया है. ‘वेल्ले’ एक ऐसी फिल्म है, जो आपको हंसाने की कोशिश में काफी खरी साबित होगी. सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को अगर आप अपने वेल्ले दोस्तों के साथ देखने जाएंगे तो इसका मजा दुगना हो जाएगा. मेरी तरफ से इस फिल्म को 3.5 स्टार.
डिटेल्ड रेटिंग
कहानी | : | |
स्क्रिनप्ल | : | |
डायरेक्शन | : | |
संगीत | : |
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Abhay deol, Karan Deol, Mouni Roy, Velle
FIRST PUBLISHED : December 10, 2021, 09:22 IST