Chhorii Movie Review: ‘छोरी’ बनकर दर्शकों को डराने में कामयाब रहीं नुसरत भरूचा


मुंबईः बॉलीवुड में कई रीमेक बनती आई हैं. ये रीमेक कभी विदेशी तो कभी रीजनल सिनेमा की होती हैं. नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) और मीता वशिष्ठ स्टारर ‘छोरी (Chhorii)’ भी मराठी फिल्म ‘लपाछपी (Lapachhapi )’ की रीमेक है. जो 2016 में रिलीज हुई थी. ‘छोरी (Chhorii Review)’ को विशाल फुरिया (Vishal Furia) ने डायरेक्ट किया है. इसका मराठी वर्जन भी विशाल फुरिया ने ही डायरेक्ट किया था.

स्टार कास्ट- नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha), मीता वशिष्ठ (Mita Vashisht), राजेश जैस (Rajesh Jais) और सौरभ गोयल (Saurabh Goyal).

कहानी-
‘छोरी’ की कहानी, 8 महीने प्रेग्नेंट साक्षी (नुसरत भरूचा) और हेमंत (सौरभ गोयल) की कहानी है. हेमंत के साथ साक्षी अपनी प्यारी और खूबसूरत शादीशुदा जिंदगी जी रही होती है. हेमंत ने अपने बिजनेस को सेट करने के लिए किसी से उधार लिए होते हैं, जिन्हें वह ये उधार वापस नहीं कर पाता. जिसके चलते, ये लोग उधार वापस लेने के लिए हेमंत के खून के प्यासे हो जाते हैं. जिसके चलते हेमंत और साक्षी अपना घर छोड़कर कहीं और जाने की सोचते हैं.

Tags: Bollywood, Film review, Nushrat Bharucha





Source link

Leave a Comment