Bruised Review: कहा जाता है कि शराब जितनी पुरानी होती जाती है, उतना ही उसका स्वाद और असर बढ़ते जाता है. यह बात अभिनेत्री हैली बेरी (Halle Berry) पर सटीक तौर पर लागू होती है. हर साल उनकी कोई फिल्म रिलीज़ होती है जिसमें वो और जवान होती नज़र आती हैं, और खूबसूरत दिखाई देती हैं या फिर अपनी बॉडी कुछ इस क़दर मैंटेन कर के रखती हैं कि 20-21 साल की लड़कियां भी उनके सामने पानी भरते नज़र आती हैं. मॉडलिंग से अपना करियर शुरू करने वाली हैली ने फिल्मों में पहले रोमांटिक कॉमेडी फिल्में की लेकिन धीरे धीरे उन्होंने अपनी पर्सनालिटी को निखारा और अच्छे अभिनय वाली फिल्में की. 2001 में उन्हें “मॉन्स्टर्स बॉल (Monster’s Ball)” फिल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए अकादमी अवार्ड भी मिला. इतिहास में ये अवार्ड जीतने वाली वे पहली और अभी तक की एकलौती अफ्रीकन-अमेरिकन एक्ट्रेस हैं. फिल्म “ब्रूस्ड” के साथ उन्होंने 55 साल की उम्र में निर्देशन के क्षेत्र में पदार्पण किया है. फिल्म निर्देशन और लेखन के नज़रिये से देखें तो एकदम कसी हुई है, बस कहानी में कोई नयापन नहीं है इसलिए दर्शकों को थोड़ा पका सकती है.
हैली बेरी एक मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की जानी मानी फाइटर बनी हैं जिसका करियर उसी की बेवकूफी की वजह से ख़त्म हो चुका है. वो चाहती तो है अपनी पहचान वापस पाना लेकिन शराब की गन्दी लत ने उसे कमज़ोर किया हुआ है. उसके साथ उसका मैनेजर, पार्टनर और शराबी दोस्त रहता है जो उसे आगे बढ़ाने के बजाये उसे हतोत्साहित करता नज़र आता है. हैली की ज़िन्दगी नर्क है और ऐसे में उसे एक फाइट कॉम्पीटीशन में भाग लेने का मौका मिलता है जहां वो दिलो जान से तैयारी करने में जुट जाती है.
अचानक उसकी ज़िन्दगी में उसका 6 साल का बेटा आ जाता है जिसे वो अपने पूर्व पति के पास छोड़ आयी थी. बेटे ने अपने पिता की हत्या होते हुए देखी है इसलिए वो कुछ बोलता नहीं है. सभी रिश्ते नातों से परेशान हैली, अपने बेटे को एक बेहतर ज़िन्दगी देने के लिए कॉम्पीटीशन के लिए तैयारी करती है और मुक़ाबले जीतती रहती है. एक तगड़ी फाइटर से फाइनल होता है जहाँ 5 राउंड तक दोनों ज़बरदस्त लड़ती हैं लेकिन हैली एक अंक से हार जाती है. हालाँकि सभी दर्शक उसी का नाम लेकर आसमान गुंजायमान कर देते हैं. आखिर में हैली अपने बेटे के साथ एक नयी ज़िन्दगी बसाने के लिए चल पड़ती है और उसका बेटा पहली बार बोलता है “थैंक यू”.
डिटेल्ड रेटिंग
कहानी | : | |
स्क्रिनप्ल | : | |
डायरेक्शन | : | |
संगीत | : |
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hollywood, Hollywood movies, Hollywood stars, Movie review
FIRST PUBLISHED : November 28, 2021, 18:05 IST