Antim Review: पुलिस Vs गैंगस्टर की कहानी है अंतिम, सलमान-आयुष का अंदाज है दमदार


Antim: The Final Truth Review: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए बड़े पर्दे पर आ गए हैं. वह भी अपने जीजा आयुष शर्मा (Aayush Sharma) के साथ. आयुष शर्मा और सलमान खान स्टारर ‘अंतिमः द फाइनल ट्रुथ (Antim: The Final Truth)’ बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है. लंबे समय से दर्शक इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे. जिसकी कई वजहों में एक सबसे बड़ी वजह सलमान खान एक सरदार के रूप में नजर आना और दूसरा आयुष शर्मा का अलग और नया अंदाज भी है.

कास्ट- सलमान खान, आयुष शर्मा, महिमा मकवाना, सचिन खेडेकर, उपेंद्र लिमये

कहानी
‘अंतिमः द फाइनल ट्रुथ’ की कहानी एक निडर, साहसी और बहादुर पुलिस इंस्पेक्टर राजवीर सिंह (सलमान खान) और राहुल पाटिल (आयुष शर्मा) नाम के एक गैंगस्टर के इर्द-गिर्द घूमती है. कहानी पुणे की है, जहां का एक साधारण सा बेरोजगार नौजवान यहां का सबसे बड़ा भू-माफिया बन जाता है. राहुल अपने पिता सत्या (सचिन खेडेकर) अपने पिता को बचाने की कोशिश करता है, जिसे भू-माफिया पीट रहे होते हैं.

भू-माफिया उसकी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा कर लेते हैं और ये घटना उसे इन्हीं में से एक बनने पर मजबूर कर देती है. इस बीच एंट्री होती है पुलिस इंस्पेक्टर राजवीर सिंह यानी सलमान खान की. जिसका मकसद है शहर से क्राइम का सफाया. जिसके चलते राहुल और राजवीर का आमना सामना होता है. दोनों के बीच खूब संघर्ष और मुठभेड़ होती है. फिल्म में कई जबरदस्त एक्शन सीन तो हैं ही, साथ ही राहुल और मंदा (महिमा मकवाना) की लव स्टोरी भी काफी शानदार है. आगे इस गैंगस्टर वर्सेज पुलिस की लड़ाई में क्या होता है, इसके लिए आपको फिल्म देखना होगा.

Tags: Antim, Ayush Sharma, Bollywood movies, Salman khan





Source link

Leave a Comment